मिटटी को सीडी बनाकर ऊपर की तरफ बढे

एक समय की बात है एक व्यक्ति के पास एक गधा ( Donkey )था| एक दिन वह गधा Donkey गड्ढे में गिर गया जब बहुत कोशिश करने के बाद भी वह गधा गढ्ढे से बाहर नहीं निकल पाया ,तो उस व्यक्ति ने Decide किया की, इस गधे को यही दफना दिया जाए | और ऐसा सोचकर उस व्यक्ति ने उस गधे के ऊपर मिटटी डालनी शुरू कर दी कुछ देर तो गधा शांत बैठा रहा पर जैसे ही उसके ऊपर ज़्यदा बोझ होने लगा तो उसने मिटटी अपने ऊपर से झाड़ दी , मिटटी के नीचे आने पर गधा मिटटी के ऊपर चढ़ गया | ऐसा कुछ समय करते करते गधा गढ्डे के ऊपर आ गया और फिर गढ्डे से बहार निकल गया |
दोस्तों हमारे पास भी उस गधे की तरह २ choice होती है
1 – या तो हम problem रूपी मिटटी के नीचे दब जाए mean कोई भी problem आने पर उसी के बारे में सोचते रहे और परेशां होते रहे|
2 – या उस Problem रूपी मिटटी को सीडी बनाकर ऊपर की तरफ बढे