लक्ष्य हासिल करने के लिए

यह हम सभी जानते है की कोई भी लक्ष्य या जीवन में सफलता रातों-रात नही मिल जाती है जैसे किसी मंजिल के शिखर पर जाने के लिए एक-एक सीढिया चढने के बाद ही मंजिल के सबसे उपरी हिस्से पर जाते है

ठीक उसी प्रकार लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी सफलता की एक एक सीढ़िया चढनी पडती है तब जाकर कही सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुच जाते है

यदि सफल होना है तो अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए उनके चरणों को बनाये जैसे हम पहले स्कूल में पढ़ते है तो पहले पढना फिर डिग्री हासिल करना फिर किसी परीक्षा की तैयारी करना फिर एग्जाम देना फिर नौकरी हासिल करना फिर जीवन में आगे के लिए लक्ष्य निर्धारण करना